MP News: इंदौर जिले के महू कोतवाली थाना से नाबालिग की सुसाइड का मामला सामने आया. घटना में एक नया मोड़ तब आया जब नाबालिग की आत्महत्या के बाद उसके माता पिता को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. दरअसल महू कोतवाली क्षेत्र में सुसाइड करने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की के सुसाइड नोट को देखकर पुलिस ने माता पिता को गिरफ्तार किया है.
सुसाइड नोट में पुलिस को बताई ये वजह
नाबालिग ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें उसने मौत का कारण अपने माता-पिता को बताया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया.
पैदा कर दिया अब गाली देते रहते हैं
नाबालिग ने सुसाइड नोट में लिखा कि सुसाइड की वजह मेरे माता-पिता हैं जिन्होंने मुझे पैदा तो कर दिया लेकिन मुझे पाल नहीं पा रहे हैं. रोज सुबह उठते से सोने तक दिन भर मुझे प्रताड़ित करते हैं. इतना ही नहीं गाली के सिवाय मुझसे बात ही नहीं करते हैं. मेरे माता-पिता से परेशान होकर मैं यह कदम उठा रही हूं.
जांच के बाद माता पिता को भेजा जेल
मामला 23 मई का है. जब नाबालिग ने फांसी लगा ली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस को घर से नोट मिला. जिसमें माता पिता का नाम सामने आया. इसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद माता पिता दोनों पर प्रताड़ित करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया. मंगलवार को कोर्ट ने दोनों को दोषि मानते हुए जेल भेजने का आर्डर दिया.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आते ही शुरु हुआ शहर सरकार का बजट पर मंथन, 2500 करोड़ का होगा बजट!