MP Viral Video: नल कनेक्शन के 300 रुपए के लिए तलवार लेकर निकली महिला

MP Viral Video: नल कनेक्शन के 300 रुपए के लिए तलवार लेकर निकली महिला Woman came out with sword for Rs 300 for tap connection

MP Viral Video: नल कनेक्शन के 300 रुपए के लिए तलवार लेकर निकली महिला

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के महू से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां नल के बिल की वसूली करने आए युवक पर महिलाओं ने तलवार तान दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला तलवार लेकर युवक को मारने के लिए आ रही है। इसी बीच कुछ लोगों ने महिला को पकड़ा रखा है। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है।

यहां देखे वीडियो-

 https://twitter.com/firozkhan911/status/1569943848280801280

पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे के मुताबिक घटना महू की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी की रॉयल रेसीडेंसी की है। इसमें महिला हाथ में तलवार लेकर युवक को मारने की कोशिश भी कर रही है। दरअसल कॉलोनी में नल-जल योजना के तहत हर घर में पंचायत ने नल लगवाए थे। रहवासियों से हर माह तीन सौ रुपए लेना तय किया था। चंद्रप्रकाश जब यह पेमेन्ट लोगों से इकट्‌ठा कर रहा था तो कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया। महिलाओं ने सड़क पर आकर दीक्षित के साथ मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article