18 अगस्त का ये वीडियो आपने देखा ही होगा… मंदसौर के गरोठ में कमलेश पाटीदार ने अपनी सोयाबीन की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया… सोयाबीन के वाजिब दाम न मिलने की वजह से किसान ने ये कदम उठाया था…किसे पता था, गरोठ के एक किसान का दर्द 10 दिन बाद मध्यप्रदेश के पूरे किसानों की आवाज बन जाएगा.. प्रदेश के किसान सोयाबीन की लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं और यही वजह है कि ये समस्या अब एक आंदोलन का रूप ले चुकी है… कई किसान संगठन एक साथ इस मुद्दे को लेकर आगे आ गए हैं, और बड़े आंदोलन की तैयारी में है… इस आंदोलन के बाद क्या सरकार, सोयाबीन के दामों को लेकर कोई फैसला करती है…