बैतूल। प्रदेश में प्राइवेट स्कूल संचालकों की फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल अभी भी जारी है। इसी बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी से स्कूलों की फीस नहीं बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री परमान ने 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। दरअसल परमार मंगलवार को बैतूल में समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने प्राइवेट स्कूलों को यह चेतावनी दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि प्रदेश में 2017 में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी की एक समिति बनाई गई है। वहीं स्कूल इन समिति की बिना अनुमति लिए ट्यूशन फीस नहीं बढ़ा सकते हैं।
10 % की जा सकती है बढ़ोतरी
स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि स्कूल पिछले साल की ट्यूशन फीस मैं 10% की बढ़ोतरी कर सकते हैं। लेकिन इससे ज्यादा फीस में बढ़ोतरी करने के लिए स्कूलों को समिति की अनुमति लेनी होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि कोई स्कूल मनमर्जी से फीस वसूलते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों की हड़ताल जारी
फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदेशभर के स्कूलों ने सोमवार को ऑनलाइन क्लासेज की हड़ताल की थी। हालांकि मंगलवार को क्लासेज तो शुरू कर दी गई थी लेकिन स्कूलों द्वारा आंदोलन को जारी रखा गया है। प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि जब तक फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाती है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।