लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब मध्यप्रदेश कांग्रेस एक बार फिर अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है… जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से ही नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चाएं थी.. हालांकि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अबतक जीतू की नई टीम का ऐलान नहीं हो पाया है.. हाला ही में एमपी दौरे पर आए एआईसीसी के महासचिव और एमपी प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने 10 से 15 दिन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई टीम घोषित होने की बात कही थी… पार्टी सूत्रों के मुताबिक नई कार्यकारिणी में सबसे ज्यादा तवज्जो एक दशक से यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई से निकले नेताओं को मिल सकती है…. यूथ कांग्रेस से निकले नेताओं में कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, डॉ. विक्रांत भूरिया, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, शैलेंद्र पटेल, नरेश कप्तान, पिंटू जोशी, पूर्व विधायक भूपेंद्र मरावी को पीसीसी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है…. लगातार एक्टिव कुछ नेताओं के बेटों और उनके परिजनों को भी अहम जिम्मेदारी दी जाएगी…. इनमें पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव समेत कई नाम चर्चा में हैं…महिलाओं में रश्मि पवार, प्रतिभा रघुवंशी, पिंकी मुदगल को जगह मिल सकती है…भोपाल के नरेला से चुनाव लड़ चुके मनोज शुक्ला, राजकुमार सिंह यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रहे विवेक त्रिपाठी को भी पद मिलने की संभावना है….