MP NEWS: बिजली का नया टैरिफ जारी, फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी,इसमें मिली राहत

MP NEWS: बिजली का नया टैरिफ जारी, फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी,इसमें मिली राहत MP NEWS: New electricity tariff released, increase in fixed charge, relief in this

MP NEWS: बिजली का नया  टैरिफ जारी, फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी,इसमें मिली राहत

भोपाल। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली का नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया है। हालांकि जारी किए गए इस टैरिफ से आम जन को ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। विद्युत नियामक बोर्ड ने इस टैरिफ को बुधवार को जारी किया है। इस टैरिफ में बिजली की दरें नहीं बढ़ाकर उपभोक्ताओं को राहत दी है लेकिन फिक्स चार्ज में 1 रुपए से 8 रुपए तक वृद्धि की गई है।जो पिछले वर्ष के मुकाबले 0.63% अधिक है। जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनियों ने 2,629 करोड़ घाटे की भरपाई के लिए विद्युत नियामक आयोग से 6.23 प्रतिशत की वृद्धि करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन आयोग ने केवल 10 गुना की ही वृद्धि की है। हालांकि आयोग के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

नगरीय निकाय चुनाव के कारण दी राहत

राज्य सरकार ने फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट की दर में 20 पैसे की कमी की है। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के कारण सरकार ने जानता को यह बड़ी राहत दी है। वहीं विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी की गई इस टैरिफ में सबसे ज्यादा फायदा मध्यम और निम्म वर्ग के उपभोक्ताओं को होने वाला है। 100 वाट की खपत में उपभोक्ताओं को 3.23 रूपये प्रति यूनिट ही भुकतान करना होगा। इसके साथ ही नई टैरिफ दर को 8 जुलाई से लागू किया जाएगा।

फिक्स्ड चार्ज में की गई बढ़ोतरी
एक तरफ जहां इस टैरिफ में बिजली की दरें नहीं बढ़ाकर उपभोक्ताओं को राहत दी है तो वहीं फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी के बाद शहरी उपभोक्ताओं को जहां 50 यूनिट की खपत पर 61 रूपए देने होते थे उन्हें अब 64 रूपये देने होंगे। वह ग्रामीण उपभोक्ताओं को जहां 46 रूपये देने होते थे उन्हें 50 रूपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article