MP News: मध्य प्रदेश में बदले तीन जगहों के नाम, राज्य शासन ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौनसे गांव का क्या नाम

MP News: मध्य प्रदेश में बदले तीन जगहों के नाम, राज्य शासन ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौनसे गांव का क्या नाम

MP News: मध्य प्रदेश में बदले तीन जगहों के नाम, राज्य शासन ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौनसे गांव का क्या नाम

हाइलाइट्स

  • कुंडम गांव कहलाएगा ‘कुण्‍डेश्‍वर धाम’
  • 'कूंची' का नाम बदलकर 'चंदनगढ़' रखा
  • कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ किया

जबलपुर से अमित सोनी की रिपोर्ट....

MP News: मध्य प्रदेश में तीन गांवों के नाम बदल गए हैं। आपको बता दें कि जबलपुर जिले के कुंडम गांव का नाम बदलकर ‘कुण्‍डेश्‍वर धाम’ रख दिया है।

सतना के गांव 'कूंची' का नाम बदलकर 'चंदनगढ़' और रामपुर बघेलान के कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ कर दिया है। इसको लेकर राज्य शासन ने अधिसूचना भी जारी की है।

इन गांवों के बदले नाम

आपको बता दें कि प्रदेश में तीन गांवों के नामों को बदला गया है। राज्य शासन की तरफ से जबलपुर जिले के गांव कुंडम का नाम बदलकर ‘कुण्‍डेश्‍वर धाम’ कर दिया है।

MP-News

सतना जिले के कूंची गांव का नाम ‘चंदनगढ़’ कर दिया है और रामपुर बाघेलान तहसील के गांव कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818187773771153858

राजस्व विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें: 

लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Sarkari Pension Update: इन पेंशनधारकों के लिए परेशानी वाली खबर, अटकी पेंशन, इतने लाख लाभार्थियों पर होगा असर

मोहन कैबिनेट बैठक आज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिल सकता है तोहफा, रसोई गैस सिलेंडर के दाम को लेकर भी हो सकता है फैसला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article