भोपाल: सूत्रों को हवाले से बड़ी खबर MP कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के पास है दो राज्यों का जिम्मा असम और मध्यप्रदेश दो राज्य का है प्रभार MP से भंवर जितेंद्र सिंह की हो सकती है छुट्टी अगले एक हफ्ते में आनी है कांग्रेस महासचिव की लिस्ट असम के लंबे समय से प्रभारी है भंवर जितेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद MP की मिली थी जिम्मेदारी कार्यकारिणी भंग होने के बाद भी नहीं बन पाई नई टीम.