MP News: आज मुरैना जहरीली शराब कांड का सच आएगा सामने! सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेगी SIT, हुई थी 24 की मौत

MP News: आज मुरैना जहरीली शराब कांड का सच आएगा सामने! सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेगी SIT, हुई थी 24 की मौत, mp news morena poisonous liquor case sit will submit investigation report to government today 24 people have died

MP News: आज मुरैना जहरीली शराब कांड का सच आएगा सामने! सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेगी SIT, हुई थी 24 की मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुए जहरीली शराब कांड का आज सच सामने आ सकता है। मुरैना जहरीली शराब कांड मामले में गठित एसआईटी आज सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि जहरीली शराब कांड में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है।

Morena: मुरैना जहरीली शराबकांड में बड़ा खुलासा, शराब में मिला था मेथेनॉल

गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल मुरैना गया था। जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में ये तथ्य भी सामने आए हैं कि शराब दुकानों पर MRP से ज्यादा रेट पर शराब बेची जाती है। ऐसे में निचले स्तर का तबका सस्ती और जहरीली शराब का सेवन कर रहा है।

ACS ने कल शाम सभी कलेक्टरों और एसपी को निर्देश जारी किए थे, जिसमें आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग के अमले को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी करने को कहा गया।

जहरीली शराब कांड की फॉरेंसिक जांच में ये भी पता चला है कि शराब में मेथेनॉल (Methanol) यानि की मिथाइल एल्कोहल मिलाया गया था। मृतकों के शवों की विसरा रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि शराब में जहरीला तत्व मिला था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article