MP News: कपड़ा व्यापारी की हरकत से परेशान हुआ मोहल्ला, घर में जमा कर रखा था कई टन कचरा, निगम ने JCB से निकाला

Mp News:  मुरैना जिले में एक कपड़ा व्यापारी की अजीब हरकत से पूरे मोहल्ले को परेशानी में डाल दिया. घर से निकला कई टन कचरा

MP News: कपड़ा व्यापारी की हरकत से परेशान हुआ मोहल्ला, घर में जमा कर रखा था कई टन कचरा, निगम ने JCB से निकाला

MP News:  मुरैना जिले में एक कपड़ा व्यापारी की अजीब हरकत से पूरे मोहल्ले को परेशानी में डाल दिया. योगेश गुप्ता नाम के व्यापारी के घर में कचरा पूरे तीन मंजिल मकान में अलग अलग कमरों में भरा हुआ था. कचरे की बदबू से जब मोहल्ले में फैली तब परिवार और मोहल्ले के लोगों ने परेशान होकर निगम से इसकी शिकायत की. वार्ड 23 के पार्षद ने शिकायत के बाद घर से कचरा निकालने के लिए निगम की टीम को भेजा.

कचरा उठाने जेसीबी बुलानी पड़ी

नगर निगम कर्मचारियों ने जब घर से कचरा निकालने के लिए दरवाजे खोले तो निगम कर्मियों के होश उड़ गए. घर के कमरों में धांस-धांस कर कचरा भरा था. इसके बाद नगर निगम को कचरा बटोरने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी. इसे देखने के लिए मोहल्ले के लोग घर के पास जमा हो गए.  निगम कर्मियों ने व्यापारी के घर से कुल 2 ट्रॉली कचरा निकाला.

व्यापारी ने महिनों से जमा किया कचरा

व्यापारी बिना किसी को बताए कई महिनों से कचरा जमा कर रहा था. हालांकि व्यापारी ने किसी को यह नहीं बताया कि वह घर पर कचरा क्यों जमा करते हैं. वे मुरैना के सदर बाजार में रहते हैं. उनके घर से कई टन कचरा निगम ने निकाला.

पहले भी निकला था 12 ट्रॉली कचरा

योगेश गुप्ता के घर से इसके पहले भी व्यापारी के घर से 12 ट्रॉली कचरा और नींबू के छिलके निकले थे. 2022 में व्यापारी के घर से निगम ने तीनों मंजिलों से कमरे से 12 ट्रॉली कचरा निकाला था.  निगम के अधिकारियों का कहना है मोहल्ला वासियों ने शिकायत की थी कि गली में काफी बदबू आ रही है और जब लोगों ने जानकारी दी कि व्यापारी के घर में कचरा भरा हुआ है तो मौके पर जाकर देखा तो दो कमरे कचरे से भरे हुए थे.

यह भी पढ़ें: MP News: PCC चीफ जीतू पटवारी और विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ FIR को चुनौती, HC ने पुलिस और सरकार से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article