इंदौर के एमवाय अस्पताल में एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया है, जिसकी बनावट ने डॉक्टर्स को भी हैरान कर दिया….इस बच्ची के दो सिर, दो दिल और चार हाथ हैं लेकिन शरीर एक ही है….यह बच्ची विज्ञान के लिहाज़ से “डाइसिफैलिक पेरापैगस ट्विन्स” की कैटेगरी में आती है…यह बच्ची खरगोन के मोथापुरा गांव की रहने वाली सोनाली और आशाराम की पहली संतान है…उसका जन्म 13 अगस्त को इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुआ..और जन्म के तुरंत बाद उसे एमवाय अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती किया गया…बड़ी बात ये है कि बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है….वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, लेकिन खतरे से बाहर है…