गंजबासौदा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आए.. किसानों की शिकायत पर शिवराज ग्राम ककराओदा पहुंचे.. जहां उन्होंने खुद खेतों में जाकर खराब बीजों की हकीकत देखी.. शिवराज ने खेत में खुदाई कर सोयाबीन के बीज निकाले, जो अंकुरित नहीं हो पाए थे.. मौके पर ही उन्होंने विदिशा कलेक्टर को जांच के आदेश दिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.