इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में घर-घर राम और घर-घर रामायण आंदोलन चलाया जाएगा. जिसकी शुरुआत इंदौर से होगी और फिर पूरे देश में चलेगा. विजयवर्गीय ने ये बात इंदौर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के सम्मान समारोह में कही. कार्यक्रम में सीएम डॉक्टर मोहन यादव भी मौजूद रहे. विजयवर्गीय ने कहा कि मैं खुद को अपराधी महसूस कर रहा हूं. मैंने सहज भाव से आग्रह किया कि आप इंदौर आएं. हम आपका सम्मान करना चाहते हैं. उनके स्वास्थ्य को देखकर मुझे लगा कि मैंने अपराध किया है. समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण कंस को मारकर मध्यप्रदेश आए थे. तब वो सिर्फ कृष्ण के नाम से ही जाने जाते रहे, लेकिन जब वो उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं तो उनके नाम के आगे श्री लग जाता है.