MP News: इंदौर और भोपाल में जल्द ही मेट्रो शुरू (MP News) होने जा रही है। दोनों शहरों में सुपर प्रायॉरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो चलने की संभावना सितंबर 2024 है। साथ ही भोपाल और इंदौर में रहने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो ऑथोरिटीज एक तोहफा देने वाली है।
दरअसल, मेट्रो ऑथोरिटीज मेट्रो में यात्रा (MP News) करने वाले मुसाफिरों के लिए शुरुआत के एक महीने फ्री सफर की सुविधा पर विचार कर रहा है। इसका मुख्य कारण लोगों को यह समझाने के लिए हैं कि उनके लिए मेट्रो का सफर कैसा रहने वाला है। हालांकि, इस लागू किया जाता है या नहीं इसपर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
शुरुआत में इस जगह दौड़ेगी मेट्रो
मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कारपोर्रेशन भोपाल (MP News) शुरुआत में 6.22 किलोमीटर तक मेट्रो सेवा शुरू करेगी। यह सुभाष नगर से एम्स और इंदौर में गांधी नदर से सुपर कॉरिडोर टीसीएस चौराहे तक 5.8 किलोमीटर में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।
वहीं, शुरुआत में नि:शुल्क (MP News) सफर को लेकर डायरेक्टर तकनीकी सिस्टम, एमपीएमआरसीएल शोभित टंडन ने बताया कि आम नागरिकों के लिए जब पहली बार किसी शहर में मेट्रो का संचालन शुरू किया जाता है तो यात्रियों को जॉय राइडिंग की सुविधा दी जाती है। यह एक निश्चित अवधि के लिए फ्री सफर होता है।
मेट्रो में दिव्यागों के लिए होगी विशेष सुविधाएं
बता दें कि मेट्रो (MP News) में यात्रा के दौरान दिव्यांगो, महिलाओं और वृद्धों यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी जाएंगी साथ ही उन्हें यात्रा के दौरान इस बात से भी अवगत करवाया जाएगा कि उन्हें किन-किन सावधावियों का ध्यान रखना है।
इसके अलाव मेट्रो स्टेशन के अंदर और बाहर इस बात की जानकारी लिखी होगी कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान क्या अंदर लेकर जा सकते हैं और किन चीजों को अंदर ले जाने पर बैन होगा।
इसके अलावा टिकट प्रणाली क्या होगी, उसकी जानकारी भी यात्री को आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा स्टेशन, लिफ्ट और टिकट काउंटर पर दिव्यांगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मेट्रो स्टेशन में मिलेगी ब्रेल लिपि में जानकारी
मेट्रो रेल (MP News) शुरू होने से पहले अधिकारियों ने बच्चों, वृद्धों, दिव्यागों सभी का खास ध्यान रखा गया है। वहीं, अब दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए स्टेशन, मेट्रो और परिसर के बाहर ब्रेल लिपि का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
ब्रेल लिपि के अलावा दिव्यांगों के लिए अलग से साइड रेलिंग और नीचे चलने के लिए खास तरह की टाइल्स का उपयोग किया जाएगा। इससे दिव्यांग बिना किसी परेशानी के मेट्रो रेल से सफर आसानी से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर पहुंची बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस: गोलमाल फिल्म में निभाया था ये अहम रोल, इंदौर में कर रही थीं शूटिंग
ये भी पढ़ें- मानसून 2024 की खुशखबरी: केरल-नार्थ ईस्ट की दहलीज पर आ गया मानसून, MP- CG में इस दिन देगा दस्तक