भोपाल। अखिल MP News भारतीय कांग्रेस कमेटी के MP congress अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे mp breaking news आज राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं। mallikarjun khadke आपको बता दें खड़के प्रदेश Mallikarjun Khadke कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करके अपना पक्ष साधने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं इसके दो दिन बाद यानि 14 अक्टूबर को शशि थरूर का भी भोपाल में आगमन होगा।
कांग्रेस को उभारने का है प्रयास —
आपको बता दें भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय संक्रमण काल से गुजर रही है। इसी के चलते पार्टी के वरिष्ठ और पुराने नेता पार्टी का अस्तित्व बचाने में एडी चोटी का जोर लगाने में लगे हैं। इसी के चलते नेताओं की सरगर्मी इस समय तेज हो गई है। जानकारों की मानें तो इस बार के प्रयोग को संजीवनी माना जा रहा है। यही कारण है कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
आज श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी भोपाल आ रहे हैं। मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। कॉंग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मैं सभी मतदाता भाईयों व बहनों से अपील करता हूँ कि वे १७ अक्टूबर २०२२ को होने वाले मतदान में उन्हें अपना मत दें।धन्यवाद। @kharge @INCIndia @INCMP
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 12, 2022
आपको बता दें पार्टी की ओर से एक संदेश ये भी देने की कोशिश की जा रही है कि गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को निर्वाचन पद्धति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी कई संदेश देना चाहते है। दक्षिण में पार्टी की संभावना को बढाने की कोशिश मानी जा रही है और दलित वर्ग से आने वाले खड़गे से पार्टी इस वर्ग मैं पार्टी अपना जनाधार बढाने मेरे लिए एक अवसर माना जा रहा है।
पत्रकारों से करेंगे चर्चा —
आपको बता दें दोपहर 12 बजे खड़के भोपाल आएंगे। जहां पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें इन्ही सब बातों को लेकर बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के घर पर हुई बैठक भी हुई थी।