MP News: खंडवा में धार्मिक स्थलों से हटे लाउड स्पीकर, प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में भी हुआ आदेश का पालन

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के बाद खंडवा में भी धार्मिक स्थलों पर लगे एक से ज्यादा ध्वनि...

MP News: खंडवा में धार्मिक स्थलों से हटे लाउड स्पीकर, प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में भी हुआ आदेश का पालन

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के बाद खंडवा में भी धार्मिक स्थलों पर लगे एक से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाना शुरू हो गए हैं।

आज हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोगों ने मस्जिदों और मंदिरों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र स्वेच्छा से निकलना शुरू कर दिए। प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों के लोगों से बैठक लेकर समझाइश दी।

स्वेच्छा से यह निर्णय लिया: मुस्लिम समाज

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सभी धर्म के अनुयायियों और डीजे संचालकों की बैठक ली थी। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और मध्य प्रदेश शासन के आदेश का हवाला देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रसारित की जाने वाली ध्वनि की अधिकतम सीमा और समय के बारे में जानकारी दी गई थी।

मध्य प्रदेश शासन के आदेश के बाद खंडवा में मुस्लिम समाज ने भी स्वेच्छा से मस्जिदों पर लगे एक से अधिक ध्वनि विस्तारित यंत्रों को निकाल लिया। मुस्लिम समाज का कहना है कि हमने अपनी स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है।

प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर से भी निकले यंत्र

दूसरी तरफ हिंदू धार्मिक स्थलों और मंदिरों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र भी स्वेच्छा से निकलना शुरू हो गए। खंडवा के प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम ओमकार मंत्रों का प्रसारण किया जाता था।

मंदिर संयोजक ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के आदेश के बाद हमने स्वतः ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या और ध्वनि की सीमा नियंत्रित कर ली है। इन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से संचालित की जाने वाली मांस की दुकानों पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 

Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित

Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल

India Weather Update: कई हिस्सों में बारिश तो कई जगह बर्फबारी की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज देश में मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर पहुंचा, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article