MP News: एमपी के सीहोर से एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. लोकायुक्त पुलिस भोपाल टीम ने बुधवार को कार्रवाई की है. मामला रेहटी तहसील से सामने आया है. जहां एक किसान से पटवारी ने खसरा अपडेट कराने के लिए 25 हजार रुपए मांगे. इसकी पहली किश्त 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है.
किसान ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल में की थी शिकायत
भोपाल लोकायुक्त पुलिस से बोरदी के किसान से शिकायत की थी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को रिश्वत के पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया. बुधवार को लोकायुक्त पुलिस टीम रेहटी तहसील में राजस्व विभाग पहुंची. यहां पटवारी सचिन यादव को किसान से रिश्वत की पहली किस्त देने भेजा. इसके बाज जैसे ही किसान ने पैसे दिए. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पटवारी के खिलाफ टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया.
इसलिए मांगी थी रिश्वत
किसान ने लोकायुक्त एसपी मनु व्यास को शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि उसकी खेती योग्य 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण की कार्रवाई तहसीलदार रेहटी से वह करवा चुके है. इस जमीन के बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए आवेदक से प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की है. इस शिकायत पर प्रभारी पटवारी सचिन यादव (40 साल) को पकड़ा.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail Plea: सीएम केजरीवाल 3 दिन CBI की रिमांड पर रहेंगे, शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला