MP NEWS: अनूपपुर में दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

MP NEWS: अनूपपुर में दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौतMP NEWS: Lightning fell on two youths in Anuppur, death

MP NEWS: अनूपपुर में दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर से दिलदेहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को पेड़ के नीचे खड़े दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान खेमकरण सिंह गौड़ और रूप सिंह के रूप में की गई है। ये दोनों मजदूर थे और ईंट-भट्टे पर काम करते थे। अहिरवार ने बताया कि जब इन पर आकाशीय बिजली गिरी, उस वक्त ये दोनों ईंट के भट्टे के पास एक पेड़ के नीचे खड़े थे।

दोनों की मौत
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक ईट भट्टा पर काम कर रहे थे इस दौरान अचानाक बारिश होने लगी। वहीं दोनों बारिश से बचने के लिए पास में लगे महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बारिश और तूफान के साथ आकाशीय बिजला गिरने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article