MP News: चुनाव के बाद राजनीतिक गहमागहमी, हार के बाद भावुक हुए नरोत्तम मिश्रा, शिवराज को बधाई देने पहुंचे कमलनाथ

MP News: चुनाव के बाद राजनीतिक गहमागहमी, हार के बाद भावुक हुए नरोत्तम मिश्रा, शिवराज को बधाई देने पहुंचे कमलनाथ

MP News: चुनाव के बाद राजनीतिक गहमागहमी, हार के बाद भावुक हुए नरोत्तम मिश्रा, शिवराज को बधाई देने पहुंचे कमलनाथ

MP Latest Political News:  रविवार को BJP को  प्रचंड बहुमत के बाद जीत मिलने के बाद अब राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबरें (MP Latest Political News) सामने आ रही हैं। दतिया सीट से हार के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा भावुक हुए हैं।  पीसीसी कमलनाथ (PCC Kamal Nath) सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) से मिलने पहुंचे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731588253134807351

एक तरफ हारी हुई सीटों पर पार्टियों द्वारा मंथन हो रहा है। तो वहीं जीती पार्टी को शुभकामनाएं देने का सिलसिल शुरू हो गया है।

भावुक हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा

दतिया सीट से हार के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा भावुक हुए हैं। दतिया में कार्यकताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि "मैं लौट के आऊंगा, ये वादा है मेरा... गलतियों की समीक्षा भी जरूरी है।" उन्होंने कहा कि सरकार आपकी है, दरकार आपकी है, ललकार आपकी है।

सीएम हाउस पहुंचे कमलनाथ

बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब पीसीसी चीफ कमलनाथ सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचेगे। ये एमपी में राजनीति की एक अच्छी परंपरा रही है। जब भी कोई पार्टी जीतती है। इसमें भले ही राजनीतिक तकरार हो। लेकिन जीतने के बाद हारे हुए नेता जीती नेताओं को बधाई देने पहुंचते हैं।

MP News, latest political news, Naroottam Mishra became emotional after the defeat, Kamal Nath came to congratulate Shivraj

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article