Mp news: प्रदेश में होगी भू-अधिकार योजना की शुरूआत, सीएम शिवराज ने की घोषणा

Mp news: प्रदेश में होगी भू-अधिकार योजना की शुरूआत, सीएम शिवराज ने की घोषणाMp news: Land rights scheme will be launched in the state, CM Shivraj announced

Mp news: प्रदेश में होगी भू-अधिकार योजना की शुरूआत, सीएम शिवराज ने की घोषणा

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने एलान करते हुए प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना को लॉन्च करने की बात कही है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में भू-अधिकार योजना की शुरूआत की जाएगी। जिसके बाद उन लोगों को रहने की जमीन मिल सकेगी जिनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। सीएम ने कहा कि इस योजना के लॉन्च होने के बाद वह शहरों में मल्टी स्टोरी आशियाना बनाकर देंगे। सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि माफियाओं से ज़मीन छुड़ा रहे है उसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे। यह दरिद्र नारायण की सेवा है गरीब को रहने के लिए पट्टा देंगे घर देंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खरीद के व्यवस्था करनी पड़ी तो देंगे , बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनकार देंगे

https://twitter.com/AHindinews/status/1441636562567983105

जनता से अपील
इसके साथ ही सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं मुख्यमंत्री ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा रोपा साथ ही जनता से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अपील की है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1441633652165656577

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article