MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार

MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार mp-news-kundli-will-be-made-of-mafias-in-mp-shivraj-government-preparing-for-big-action-pds

MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार

भोपाल। MP News: एमपी में बीते दिनों से कुछ जगहों पर माफियों का आतंक बढ़ा रहा है। ऐसे में सीएम शिवराज CM Shivraj ने कमर सकते हुए अब इन पर बड़ी नकेल कसने की तैयारी कर ली है। इसे देखते हुए अब प्रदेश में आज कानून और पुलिस विभाग की बड़ी बैठक बुलाई गई है।

Train Accident in Shahdol: सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण भिडंत, तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट सहित 4 घायल

आपको बता दें बिते दिनों खंडवा और नेपानगर घटना के बाद MP News: अब सीएम शिवराज ने सख्ती दिखाते हुए यूपी UP  की तर्ज पर एमपी MP में भी माफियों पर लगाम कसने के लिए तैयारी कर ली है। आज होने वाली इस बड़ी बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर कई बड़े फैसले और बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक में डीजीपी DGP , एसीएस ACS होम सहित सभी जिलों के एसपी को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के सभी कलेक्टर को सुबह 9:30 बजे मीटिंग में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

MP Weather: MP के 35 जिलों में तेज आंधी के बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, किसानों की बढ़ सकती है टेंशन

सीएम मांग सकते हैं रिपोर्ट — MP News:
आपको बता दें आज सीएम हाउस CM House में होने वाली इस बैठक में सीएम cm  सभी ​अधिकारियों से उनके विभाग की स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांग सकते हैं। इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात बीते दिनों खंडवा में एक विशेष समुदाय की युवति को लेकर हुए विवाद की रिपोर्ट और नेपानगर संबंधी रिपोर्ट भी अधिकारियों से मांगी जा सकती है। इसके अलावा मुरैना में अवैध उत्तखनन को लेकर भी सीएम नजर बनाए हुए हैं। तो वहीं 24 अप्रैल को एक बार फिर पीएम मोदी PM Modi के एमपी में रीवा दौरे को लेकर भी तैयारियां की समीक्षा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article