MP News: आज से शुरू हो रही हैं कृषक मित्र योजना, CM Shivraj करेंगे लॉंच, भरवाए जाएंगे फॉर्म

MP News: आज से शुरू हो रही हैं कृषक मित्र योजना, सीएम शिवराज करेंगे लॉंच, भरवाए जाएंगे फॉर्म, पहले साल 10 हजार पंप का लक्ष्य

MP News: फसलों के नुकसान पर सीएम शिवराज ने कहा- किसानों को देंगे राहत, अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश में आज किसानों को एक और सौगात देते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कृषक मित्र योजना की शुरूआत करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इसे लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सीएम शिवराज कृषक मित्र योजना की लॉन्चिंग करेंगे।

पहले साल 10 हजार पंप का लक्ष्य

आपको बता दें इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहेंगे। जिसमें किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस योजना में किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन मिलेंगे। जिसमें पहले वर्ष में 10 हजार पंप का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आज से मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

इतनी क्षमता के होंगे पंप

योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल को शामिल किया गया है। योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य एवं इसका संधारण विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा।

mp news, mp news in hindi, krashak mitra yojna, mp breaking news, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article