हाइलाइट्स
-
झाबुआ में बंसल न्यूज डिजिटल का बड़ा असर
-
फ्री भरे जाएंगे आदिवासी किसानों के फॉर्म
-
एसडीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
MP News: झाबुआ मे आदिवासी किसानों से सीमांकन बटवारा, नामांतरण, चालानी कार्रवाई के नाम से अधिक वसूली वाले मामले में बंसल ने जनहित मुद्दे को लेकर खबर दिखाई थी, जिसके बाद तत्काल एसडीएम पेटलावद अनिल राठौड़ और तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने संबंधित प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आदिवासी किसानों की परेशानी को देखते अपनी और से एक कर्मचारी को बिठाकर निशुल्क फॉर्म भरने और जमा करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं तहसीलदार ने चर्चा में बताया कि जल्द ही जिसके द्वारा अधिक राशि किसानों से वसूली गई है, उन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम पेटलावद द्वारा दिए गए हैं। दरअसल मामला मंगलवार का हे जिसमे पेटलावद तहसील कार्यालय में तहसीलदार के समक्ष आदिवासी आवेदन लेकर पहुँचे थे।
बसंतीलाल कीर, सातेर कावेरी कीर दो आवेदनो के नाम पर 14 सौ रुपए तो राजाराम कटारा रुपारेल जिसका भूमि सीमांकन आवेदन था। उनसे आवेदन टाइप करने ले लिए 800 रुपए वसूल किए गए थे जिस पर अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। इस खबर को बंसल एमपी सीजी ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद यह कार्यवाही हुई हे
कड़ी कार्रवाई होगी
किसानों से फॉर्म भरने के अवज में पैसे मांगे जा रहे थे, जिसके बाद इसकी शिकायत एसडीएम और तहसीलदार को की गई। दोनों अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा कि जो भी लोग इस मामले में लिप्त होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- आज MP में CM Yogi के साथ-साथ राजस्थान के पूर्व CM Ashok Gehlot भी करेंगे चुनावी प्रचार
ये भी पढ़ें- MP News: उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप के आरोप में भोपाल से गिरफ्तार, पीड़िता ने 4 दिन पहले करवाई थी एफआईआर