MP News:मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से पटवारी के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जबलपुर लोकायुक्त टीम रंगे हाथ पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने जैसे ही पैसे पटवारी को दिए इसी दौरान लोकायुक्त टीम प्लान के तहत पटवारी को 7 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पटवारी ने जमीन की रसीद बनाने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी.
ये है पूरा मामला
दरअसल शिकायतकर्ता गुलफाम अंसारी ने अपनी बहन के नाम से एक प्लॉट खरीदा था. आवेदक ने चिकली कला में 9000 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था. इसकी रसीद के लिए पटवारी कमल गढ़ेवाल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसके बाद आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने प्लान बनाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
ऐसे पकड़ा गया पटवारी
लोकायुक्त ने पहले प्लान बनाया इसके बाद परासिया तहसील परिसर के पास आरोपी पटवारी को पकड़ लिया गया है. इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्य शामिल थे. आवेदक ने रंग लगे नोट दिए जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी का हाथ धुलवाया. जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया. फिलहाल, आरोपी के कब्जे से राशि जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bansal News Admission Fair 2024: पैरेंट्स या फ्रेंड्स के प्रेशर में नहीं, अपनी कोर कॉम्पिटेंस से चुनें करियर की राह
बता दें प्रदेश में लोकायुक्त टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं से रिश्वतखोरी के मामले सामने आते हैं.