MP News: एमपी के जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्री के मालिक शमीम रजा के ठिकानों पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. बता दें शमीम के ही कबाड़ गोदाम में 24 अप्रैल को ब्लास्ट हुआ था. इसमें 2 लोगों की मौत हुई थी. हादसे के बाद से अब रजा मेटल का मालिक शमीम रजा फरार चल रहा है. जबलपुर पुलिस उसपर इनाम भी रखा है.
प्रशासन ने प्रॉपर्टी पर चलाया बुलडोजर
प्रशासन ने आज शमीम के 5 हजार वर्ग फीट में बने गोदाम जमींदोज कर दिया है. इसके साथ ही शमीम के एक करीबी अब्दुल करीम को नागपुर से गिरफ्तार भी किया है. हालांकि बदमाश शमीम रजा घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसपर 30 हजार रुपए का इनाम रखा है. इसी बीच पुलिस ने छिपने में मदद करने वाले नागपुर निवासी अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया है. अब्दुल करीम शमीम का खास माना जाता है.
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि शमीम रजा के कई ठिकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन ने उसके 5 हजार वर्गफीट में बने गोदाम को भी पूरी तरह से जमींदोज किया है. शमीम पर धारा 304,120 बी भादवि तथा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज है. उसके खिलाफ जबलपुर ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में भी मामले दर्ज हैं.
सेना को दिए जाने बम के खोखे भी मिले थे
कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट को लेकर अभी भी जांच चल रही है. इस गोदाम में कई संदिग्ध समान मिले थे. ब्लास्ट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को मौके से सेना को दिए जाने वाले बमों के 1000 से अधिक खाली खोखे भी मिले थे. फिलहाल इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में होंगे बड़े बदलाव, लोकसभा चुनाव के बाद यहां के बदल सकते हैं जिला अध्यक्ष