इंदौरियंस के लिए अच्छी खबर है… इंदौर में दिसंबर से इंदौर मेट्रो शुरू हो सकती है… इंदौर में यलो लाइन कहलाने वाली मेट्रो का 31.32 किलोमीटर का रिंग लाइट रूट तय है… इस पर 28 मेट्रो स्टेशन बनना प्रस्तावित हैं… सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किलोमीटर के हिस्से में 5 मेट्रो स्टेशन के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो रेल प्रबंधन दिसंबर 2024 तक कमर्शियल रन शुरू करने की योजना बना रहा है… गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक 17 किलोमीटर तक 16 स्टेशन वाले हिस्से में जून 2025 तक कमर्शियल रन शुरू हो सकता है… इस काम को तय समय में पूरा करने के लिए सीनियर ऑफिसर हफ्ते में दो दिन इंदौर में प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग करेंगे… इंदौर में फिलहाल एयरपोर्ट से रीगल तक 8.7 किलोमीटर के रूट पर 7 स्टेशन अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव है… इसके अलावा मेट्रो रेल प्रबंधन बंगाली चौराहे से मेट्रो को अंडरग्राउंड करने पर विचार कर रहा है.