भोपालः बयानबाजी के खिलाफ एक्शन के मूड में बीजेपी, पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलेने वाले विधायक तलब, देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया भोपाल तलब, मऊगंज और नरियावली विधायक भी बुलाए गए, प्रदीप पटेल और प्रदीप लारिया को भी बुलाया. विधायकों की नाराजगी और बयानबाजी पर होंगे सवाल, पिछले दिनों में कई विधायकों नाराजगी आई है सामने.
आज का मुद्दा: खिला कमल, कांग्रेस बेदखल, अब तक की सबसे बड़ी जीत, Congress नहीं बचा पाई ‘दुर्ग’
रंग-गुलाल.. ढोल नगाड़े.. जिंदाबाद के नारे.. और जमकर थिरकते सियासी सितारे.. ये नजारा सूबे की सियासत में बेहद खास है.....