मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिता पूनम चंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया… लंबी बीमारी के बाद 100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली… स्वर्गीय पूनमचंद यादव के अंतिम संस्कार में एमपी कैबिनेट के सभी मंत्री, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे… सीएम मोहन के पिता के अंतिम संस्कार के बाद सिंधियान ऐसी बात कही की मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए… पूनमचंद यादव को यादव करते हुए सिंधिया ने कि- मेरा सौभाग्य है कि 2 दिन पहले मैं उनसे मिला माता-पिता इस पृथ्वी पर देवी-देवता के समान हैं…. किसी भी उम्र में उनका जाना, जैसे वृक्ष हमें छाया देता है, वैसे ही माता-पिता हमें घर में छाया देते हैं….
आज का मुद्दा: अंबेडकर पर ‘राजनीति’, तय करेगी 28 की ‘जीत’, MP में महू पर ‘महाभारत
आज का मुद्दा: अंबेडकर पर 'राजनीति', तय करेगी 28 की 'जीत', MP में महू पर 'महाभारत राहुल गांधी 27 जनवरी...