मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री अब खुद अपना आयकर यानी इनकम टैक्स भरेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बड़े फैसले का ऐलान किया है. राज्य में अभी तक सरकार मंत्रियों और मुख्यमंत्री का इनकम टैक्स भरती थी. इस फैसला से अब शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा. साल 1972 में मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार द्वारा भरने का नियम बना था. अब 52 साल बाद मोहन सरकार ने इसको बदल दिया है. आज कैबिनेट में सभी मंत्रियों की सहमति से यह फैसला लिया गया. सुनें,सीएम मोहन यादव का बयान.
रोनाल्डो ने 39 साल की उम्र में बाइसाइकिल किक से किया स्कोर, पुर्तगाल को नेशंस लीग में पोलैंड पर दिलाई जीत!
रोनाल्डो ने 39 साल की उम्र में बाइसाइकिल किक से किया स्कोर, पुर्तगाल को नेशंस लीग में पोलैंड पर दिलाई...