मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री अब खुद अपना आयकर यानी इनकम टैक्स भरेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बड़े फैसले का ऐलान किया है. राज्य में अभी तक सरकार मंत्रियों और मुख्यमंत्री का इनकम टैक्स भरती थी. इस फैसला से अब शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा. साल 1972 में मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार द्वारा भरने का नियम बना था. अब 52 साल बाद मोहन सरकार ने इसको बदल दिया है. आज कैबिनेट में सभी मंत्रियों की सहमति से यह फैसला लिया गया. सुनें,सीएम मोहन यादव का बयान.
MP NEWS : Sidhi में TI की नींद में पड़ा खलल तो वर्दी की गर्मी दिखाने लगे साहब, हाथ जोड़े खड़े रहे बुजुर्ग.!
Sidhi में TI की नींद में पड़ा खलल तो वर्दी की गर्मी दिखाने लगे साहब, हाथ जोड़े खड़े रहे बुजुर्ग.!...