MP News: गर्मियों में चल रहे समर कैंप के दौरान स्कूल कैंपस में लगी भीषण आग, बच्चे थे मौजूद

MP News: ग्वालियर में समर कैंप के दौरान स्कूल के कैंपस में भीषण आग लग गई। जिस वक्त कैंपस में आग लगी, उस समय वहां काफी बच्चे मौजूद थे।

MP News: गर्मियों में चल रहे समर कैंप के दौरान स्कूल कैंपस में लगी भीषण आग, बच्चे थे मौजूद

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। ग्वालियर के एक स्कूल में समर कैंप आयोजित किया जा रहा था, लेकिन अचानक स्कूल कैंपस में भीषण आग लग गई। जिस वक्त स्कूल कैंपस में आग लगी, उस समय बच्चे वहीं मौजूद थे। हालांकि बच्चों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दरअसल यह मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर का है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788457031755530299

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788458991665701264

समर कैंप में पहुंचे थे बच्चे

स्कूल में बच्चे गर्मियों के समय कैंप में पहुंचे थे, तभी अचानक स्कूल परिसर में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को जान-माल का खतरा नहीं हुआ है। वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों और शिक्षकों ने मिलकर सुरक्षित वक्त रहते बच्चों को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया। जिससे किसी भी बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

कैसे लगी आग

स्कूल परिसर में आग इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण लगी थी, दरअसल स्कूल परिसर में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज हो रही थी, जिसमें अचानक आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते अन्य कमरों तक पहुंच गई।

आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पर पाया। बता दें कि बच्चों को बाहर निकालने के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेजा दिया गया।

ये भी पढ़ें- MP Politics: वीडी शर्मा ने इंदौर में कांग्रेस की जमकर लगाई क्लास, बोले सिक्का आपका खोटा निकला और जनता नोटा का बटन दबाए

ये भी पढ़ें- MP News: नहीं रहे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ें- MP News: अनाथ आश्रम से जिस बेटे को लिया गोद, उसी बेटे ने मां की हत्या कर दीवार में चुनवाया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article