MP News: ग्वालियर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कही बड़ी बात

MP News: ग्वालियर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कही बड़ी बात On reaching Gwalior, Union Minister Scindia said a big thing

MP News: ग्वालियर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कही बड़ी बात

भोपाल। पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे यहां नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को कुनों नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। इससे पहले शिवपुरी में तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंच चुके हैं। यहां पर ही स्पेशल विमान चीतों को लेकर पहुंचेगा।

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद देश में की वापसी हो रही है। हम जल्द ही शिवपुरी में भी टाइगर्स को लाने प्रयास कर रहे हैं मेरी बातचीत केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी से चल रही है। कूनो अभ्यारण में चीतों के आने से ग्वालियर चंबल अंचल में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ग्वालियर चंबल अंचल और राजस्थान से लेकर पन्ना तक वन्य प्राणियों से जुड़ा हुआ सर्किट डिवेलप हो रहा है आप राजस्थान से आइए कूनो अभ्यारण होते हुए शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क से लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व तक एक कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है।

 पीएम नरेंद्र मोदी आभार जताया

वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि है, जिसमें नामीबिया से चीते भारत आने पर खुशी जताई। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जयराम रमेश सहित पीएम नरेंद्र मोदी आभार जताया। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रंजीत सिंह जिन्होंने चीता भारत लाने के अभियान का नेतृत्व किया था, उन्होंने उनका भी आभार जताया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article