MP News: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, आज से खुले सतपुड़ा समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व

जंगल सफारी का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। नर्मदापुरम-सतपुड़ा समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं।

MP News: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, आज से खुले सतपुड़ा समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व

नर्मदापुरम। जंगल सफारी का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। नर्मदापुरम-सतपुड़ा समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं।

सतपुड़ा के मढ़ई, चूरना रेंज के गेट खुलने के बाद टाइगर और अन्य वन्यप्राणियों का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी मढ़ई और चूरना पहुंचे।

फैमिली के साथ पहुंचे क्रिकेटर नमन ओझा

भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा भी अपनी फैमिली के साथ पहले दिन मढ़ई आए। नमन ओझा ने बोट सफारी और जिप्सी से जंगल सफारी की।

मीडिया से चर्चा के दौरान नमन ओझा ने कहा कि एसटीआर में पदस्थ रेंजर यहां के असली हीरो हैं। उन्होंने कहा कि ये स्थान बहुत सुंदर है। वो यहां पहली बार आए हैं। हम भी यही चाहते हैं कि जो वाइल्डलाइफ हैं, वो ऐसे ही प्रिजर्व करके रखें।

बता दें पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने काफी ज्यादा इंतजाम किए हुए हैं। पल-पल पर्यटकों की जानकारी अधिकारियों से संपर्क कर ली जाती है।

ये भी पढ़ें: 

End of the Earth: कैसे होगा धरती का अंत, वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडल, जानें क्यों और कब समाप्त होगा स्तनपायियों का युग

Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Swachh Bharat Mission: खुरई की सड़कों पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाई झाड़ू, सफाई मित्रों को किया सम्मानित

Child Sick on Plane: विमान में बच्चे को सांस लेने में हुई तकलीफ, रोने लगी मां, यात्री चिकित्सकों ने किया इलाज

BSSC Inter Level Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 11098 रिक्तियों के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

Satpura Tiger Reserve, MP in Tiger Reserve, Tourist Places in MP, Bansal news, Tourist Places in hindi  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article