MP News: एमपी में गुरुवार का दिन हादसों से भरा रहा. प्रदेश के अलग अलग जिलों से हादसे की भीषण सड़क हादसे की खबरें सामने आईं. नरसिंहपुर में स्टेट हाइवे 44 पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यहां दो बाइक आपस में भिड़ गईं.घटना में मां-बेटे, नातिन और दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा देवास के कन्नौद में हुआ जहां दादा पोते की मौत एक्सीडेंट की वजह से हो गई.
नरसिंगपुर में 4 की मौत
नरसिंहपुर में 2 बाइकों के भिड़ने से 4 लोगों की मौत हुई. घटना साईंखेड़ा-झिकोली मार्ग की है. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको जबलपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद शवों को रखने के लिए शव वाहन या एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं की गई. शवों को लोडिंग ऑटो में जिला अस्पताल ले जाया गया.
शव को लोडिंग में रखा
नरसिंहपुर हादसे में मृतक मुन्नीबाई के परिजन ने बताया कि वह और बेटा अपने नाति के साथ इलाज कराने के लिए भोपाल जा रहे थे. इस बीच प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई. अस्पताल के बाहर शव को लोडिंग ऑटो में रखा गया. परिजनों को शववाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई.
कन्नौद (देवास) में हुआ हादसा
कन्नौद में भी एक सड़क हादसे में दादा और पोते के दर्दनाक मौत हो गई. दादा और पोते को तेज रफ्तार डंपर ने इंदौर-बैतूल रोड टक्कर मारी थी जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. घटना से आहत लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: Ghatkopar Hoarding Incident: घाटकोपर होर्डिंग केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन, कंपनी का मालिक भावेश भिंडे गिरफ्तार