MP News: एमपी में प्री मानसून गतिविधियों के चलते कई जिलों में बारिश का दौर शुरु हो गया है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान ग्वालियर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. यहां भितरवार क्षेत्र के करहिया गांव में समानी बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों की मौत हो गई. सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान किया.
बारिश आने पर पेड़ के नीचे हुए थे खड़े
दरअसल गांव में राजस्व अधिकारी पहुंचे थे वे किसानों के खेतों का सीमांकन का काम देख रहे थे. राजस्व निरीक्षक और पटवारी भी गांव में मौजूद थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश होते ही सभी अधिकारी पास के एक घर में बैठ गए. वहीं कुछ किसान बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. पांच किसान पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान बिजली गिरने से 4 किसान झुलस गए अस्पताल में इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया. वहीं एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.
सीएम मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड के ग्राम पंचायत करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार नागरिकों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 18, 2024
आकाशीय बिजली से मौत के बाद घटना की बाद सीएम ने घटना पर दुख जताते हुए. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
सीएम की सभा भी रद्द
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में बारिश के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा कैंसिल हो गई. बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह की नामांकन रैली को भी रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही राजगढ़, विदिशा के उदयगिरि, भोपाल, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, ग्वालियर, दतिया के रतनगढ़, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, खंडवा, हरदा, नरसिंहपुर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, दक्षिण जबलपुर, मंडला में भी बारिश हुई.