MP News: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक लकड़ी की पेटी बनाने के कारखाने में बीते बुधवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही भीषण आग पर काबू पाने के लिए शहर के तमाम फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस घटना ने कुछ सामान जलकर खाक हो गया है।
जानें पूरी घटना
आपको बताते चले कि, यह घटना 30 मार्च की है जहां पर लकड़ी की पेटी बनाने के कारखाने में आग ने अपना विकराल रूप दिखाया है। इस खबर की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड मुख्यालय ने बताया कि, रात 12:15 बजे गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद गोविंदपुरा, माता मंदिर, बोगदा पुल, फतेहगढ़, बैरागढ़ फायर स्टेशनों से दमकलें एवं पानी के टैंकर रवाना किए गए। जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके पड़ोस में विद्युत ट्रांसफार्मर बनाने का कारखाना है। उसमें बड़ी मात्रा में आइल रखा हुआ था। इस वजह से फायर फाइटरों ने ट्रांसफार्मर वाली फैक्ट्री की तरफ से पानी की बौछार डालते हुए आग बुझाना शुरू किया। इससे आग आगे नहीं बढ़ सकी। इससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।