हाइलाइट्स
-
संघ का पंजीयन नवंबर 2023 में हुआ
-
14 को अध्यक्ष चुनेंगे निर्विरोध कैंडिडेट
-
अब संघ के 20 फरवरी को नहीं होंगे मतदान
भोपाल। MP News: मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रक्रिया के बाद 13 फरवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख थी।
इस दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया। इसके साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल पैनल के 25 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
इनके निर्विरोध चुने जाने के बाद अब मतदान कराने की जरूरत संगठन को नहीं होगी।
बता दें कि इस संघ के चुनाव पहली बार हो रहे हैं। संघ का पंजीयन नवंबर 2023 में हुआ है।
संबंधित खबर:Gariaband Robbery case: गरियाबंद में चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 9 आरोपी गिरफ्तार
इस तरह थी नामांकन प्रक्रिया
बता दें कि पूर्व में मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ ने चुनाव (MP News) प्रक्रिया फरवरी 2024 की घोषणा कर दी थी।
इस पूर्व घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 12 फरवरी 2024 को नामांकन दाखिल करने की तारीख तय की गई थी।
इसके बाद 13 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई थी। इस दौरान कुल 26 नामांकन दाखलि हुए थे।
निर्दलीय ने वापस लिया नामांकन
संघ के चुनाव (MP News) में कुल 26 नामांकन जमा हुए थे। जिसमें 25 नामांकन सुधीर नायक एवं राजकुमार पटेल के नेतृत्व वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल पैनल के उम्मीदवारों ने दाखिल किए थे।
एक नामांकन (MP News) पत्र स्वतंत्र उम्मीदवार आनंदबहादुर सिंह कंवर ने दाखिल किया था। निर्दलीय उम्मीदवार आनंदबहादुर सिंह कंवर द्वारा नामांकन पत्र वापस ले लिया गया।
संबंधित खबर:Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ में रोकी न्याय यात्रा, अचानक दिल्ली रवाना हुए राहुल
नहीं रही मतदान की जरूरत
मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ चुनाव (MP News) कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि एक उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के
बाद 25 ही नामांकन बचे। संघ के चुनाव में भी 25 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव की घोषणा की गई थी।
संघ में 25 ही नामांकन (MP News) दाखिल होने से सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए और अब 20 फरवरी 2024 को होने वाले मतदान की आवश्यकता नहीं रही।
प्रशासन को प्रेषित की सूचना
निर्वाचन (MP News) अधिकारी भगवान सिंह यादव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आशीष सोनी ने सरदार पटेल पैनल के
25 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इसके साथ ही इसकी सूचना भी पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं तथा सामान्य प्रशासन विभाग को प्रेषित कर दी है।
संबंधित खबर:Top Hindi News Today: एमपी के बाद जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, 3.4 की तीव्रता से धरती कांपी
अध्यक्ष का चुनाव कल
निर्वाचन (MP News) अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को उक्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य 11 बजे अपने बीच से अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे।
इसके बाद वल्लभ भवन क्रमांक 01 के मुख्य द्वार के निकट लंच टाइम में नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया जाएगा और नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपना उद्बोधन देंगे।