Mp News: पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, मिला इतने लाख का हीरा

पन्ना। हीरो की नगरी के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश के पन्ना में आए दिन मजदूरों और किसानों की किस्मत चमकती रहती है। वहीं अब एक बार फिर से यहां रातों-रात एक किसान की किस्मत चमक उठी है। दरअसल पन्ना में खुदाई के दौरान एक किसान को 30 लाख रुपए का हीरा मिला है। जानकारी के मुताबिक किसान शुक्रवार को खुदाई कर रहा था इस दौरान उसे 6.47 कैरेट का हीरा मिला। वहीं इस हीरे की कीमत करीब 30 लाख रुपए के आस-पास की बताई जा रही है। हीरा मिलने के बाद से किसान बेहत खुश है। उनसे हीरा मिलने पर भगवान का धन्यवाद किया है।
कार्यालय में जमा करवाया हीरा
हीरा मिलने के बाद किसान प्रकास मजूमदार बेहत खुश है। उसने कहा कि वह 5 पार्टन है। और वह सब करीब 2 साल से खदान में खुदाई कर रहे हैं। वहीं अब दो साल बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें 6.7 कैरेट का हीरा मिला है। वहीं किसान ने हीरे को हीरा कार्यालय पहुंचा दिया है। इस हीरे की नीलामी में जो भी रुपए मिलेंगे, उसे पांचों पार्टन में बांटा जाएगा। वहीं किसान का कहना है कि वह सब हीरा मिले के बाद से बेहद खुश है। साथ ही नीलामी के बाद मिलने वाले रुपए से वह अपने परिवार को भविष्य बनाएंगे।