हाइलाइट्स
-
शहडोल में फर्जी RTO अधिकारी पर केस दर्ज
-
परिवहन के नाम से लोगों से करता था अवैध वसूली
-
परिवहन विभाग दे रहा था इन गुंडों को संरक्षण
MP News: शहडोल जिले में परिवहन विभाग के साथ मिलकर बाहर के आदमी द्वारा लोगों से वसूली करने का मामला सामने आया है. दरअसल शहडोल में दो दिन पहले बीजेपी के जिला अध्यक्ष को फोन पर धमकी भरे लहजे में कथित RTO अधिकारी का ऑडियो वायरल हुआ था.
बाद में पता चला वह कोई आरटीओ अफसर नहीं, बल्कि कोई अवैध वसूली करने वाला बदमाश है.जो अपनी गाड़ी पर RTO या उड़नदस्ता की प्लेट लगाकर वाहनों से वसूली करता है.
बाहरी के खिलाफ FIR दर्ज
RTO के नाम पर वसूली करने वाले बाहरी व्यक्ति का नाम संजय तोमर बताया जा रहा है. उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. अवैध वसूली करने वाला यह संजय तोमर वसूली करते समय कभी अपना नाम रविंद्र, कभी कुछ और बताता था.
RTO विभाग का भी उसे संरक्षण उसे मिला है. इसलिए उस पर अब तक कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुरुवार को भी उसने इसी तरह RTO के नाम से एक वाहन को चंगुल में लेकर वसूली करनी चाही, लेकिन वाहन चालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद सोहागपुर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
RTO से विभाग से सांठगांठ
अवैध वसूली के लिए संजय तोमर अपने साथ 2-3 लोगों को लेकर चलता है. उसके वाहन पर RT0 भी लिखा है. वह खूंटा टोला, कबीर चबूतरा और समेत सभी आरटीओ चौकियों पर वाहनों की चेंकिंग के नाम पर लोगों से वसूली करता था.
इसके अलावा वहां लोकेंद्र और राजू राठौर नाम के बदमाश भी इसी तरह की अवैध वसूली के धंधों में लिप्त हैं.हैरानी की बात यह है कि ये सब RT0 अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा है.
शहडोल, उमरिया, अनूपपुर सहित कई जिलों में ये घूम घूमकर ये बाहरी व्यक्ति वाहनों से अवैध वसूली करता है. इसके साथ परिवहन विभाग के दो से तीन होमगार्ड भी उनके साथ रहते हैं.
बीजेपी जिलाअध्यक्ष के साथ बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल
संजय तोमर का बीजेपी अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह रविंद्र सिंह नाम के किसी अधिकारी के नाम से बातचीत कर रहा था. इस ऑडियो में अधिकारी बीजेपी जिलाअध्यक्ष रविंद्र सिंह नाम के अधिकारी से पूछ रहे हैं क्या भूसा की गाड़ी पकड़ी जाती है.
तब अधिकारी बोलता है कि हां पकड़ी जाती है और कलेक्टर के निर्देश हैं. हम उन्हीं के निर्देश पर कार्रवाई कर रहे हैं. तब जिलाअध्यक्ष कहते हैं तुम्हें पता नहीं है किससे बात कर रहे हो. इसके साथ ही दोनों के बीच विवाद जमकर बहश हुई.
इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह का कहना है कि वह किसानों के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. कोई आरटीओ का उड़नदस्ता वाला अधिकारी था जिसे मैंने फोन किया था. जिस किसान की गाड़ी पकड़ी गई थी उसी के मोबाइल से बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: रिश्वत के पैसे लेने जैसे ही लेखपाल ने बढ़ाया हाथ, लोकायुक्त टीम ने धर लिया
मैं नहीं जानता कि अधिकारी कौन है, बस फोन पर बातचीत हुई है. हालांकि इस ऑडियो में बीजेपी अध्यक्ष भी अधिकारी को धौंस दिखा रहे थे. वहीं कथाकथित अधिकारी भी धमकी भरे लहजे में बात कर रहा था.