महंगे रिचार्ज प्लान से परिवार में दरार: सास ने खत्म किया बहू का डाटा, नाराज बहू गई मायके, फिर ऐसे हुआ समझौता

महंगे रिचार्ज प्लान से परिवार में दरार: सास ने खत्म किया बहू का डाटा, नाराज बहू गई मायके, फिर ऐसे हुआ समझौता

MP-Bhopal-News

MP-Bhopal-News

MP Bhopal News: बीते दिनों रिलायंस द्वारा रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद अन्य कंपनियों ने भी रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। इन महंगे रिचार्ज प्लान के असर से परिवारों में भी दरार आने लगी है। हाल ही का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आया है। जिसने सास बहू में दरार डाल दी है। जिसके बाद अब बहू मायके चली गई है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

बहू काम में बिजी, सास भजन में खत्म कर देती है डाटा

बहू का आरोप है कि वह काम में बिजी रहती है। उस दौरान सास भजन कीर्तन सुनकर पूरा डाटा खत्म कर देती है।

पति का दर्द, प्लान रिचार्ज करने का खर्च 860 रु.

पति मां और पत्नी के बीच हो रहे विवाद में फस गया है। पति ने कहा पहले वह जो डाटा प्लान लेता था उसमें हर दिन दो जीबी डाटा मिलता था, तब इतनी परेशानी नहीं थी। वह प्लान अब 860 रुपए का हो गया है। मजबूरी में वह एक माह का एक जीबी डाटा प्रतिदिन वाला रिचार्ज कराता है। पति का कहना है कि रिचार्ज प्लान महंगा होने से इसका खर्च अब 860 रु.आने लगा है।

बहू की शिकायत, सास खत्म कर देती डेटा

टैरिफ प्लान के चलते सास-बहू में इतना विवाद हुआ कि बहू मायके जा बैठी। इस विवाद से परेशान होकर पति ने काउंसलर से मदद मांगी। पति को दूसरा मोबाइल दिलाने या घर पर वाई-फाई लगाने की सलाह मिली है।

कहां का है पूरा मामला

आपको बता दें दरअसल पूरा मामला भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र का है। निवासी सास-बहू के बीच एक ही फोन है। पत्नी की शिकायत है, कि वह काम में लगी रहती है और सास फोन पर रील और कीर्तन के वीडियो देखती हैं।

पत्नी का कहना है कि जब वह काम से फ्री होने के बाद सोचती है कि अपने काम का कुछ देख ले या सात साल के बेटे का स्कूल वॉट्सऐप ग्रुप चेक करे तो डाटा खत्म मिलता है।

पत्नी ने कहा आती है ये समस्या

जब बीते दिनों बारिश के कारण रात में कलेक्टर ने छुट्टी घोषित की, स्कूल का वॉट्सऐप ग्रुप चेक करने के लिए रात 11 बजे डाटा ऑन किया तो वह खत्म था। सुबह उसने बच्चे को तैयार कर लिया, जब वैन ड्राइवर को फोन किया तो छुट्टी का पता चला।

और भी आए मामले

ऐसा ही एक मामला और सामने आया था जिसमें रिचार्ज को लेकर एक दंपति के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने महिला आयोग में शिकायत कर दी। उसने आवेदन में बताया कि 7 जुलाई को पति ने उसका फोन 28 दिन के लिए रिचार्ज कराया था। अब पति कह रहा है कि एक माह छोड़ कर ही रिचार्ज करवाएंगे।

दी गई समझाइश

ऐसे मामलों में काउंसलर का कहना है कि ये अपनी तरह का अनोखा मामला है। ऐसे केस पहले नहीं आए हैं। इस मामले में पति को समझाइश दी गई है कि यदि पति मोबाइल अलग से नहीं दिला सकते, तो वाई-फाई लगवा लें। इस सलाह के बाद पत्नी भी राजी हो गई है।

यह भी पढ़ें: 

 MP IAS-IPS Transfer: MP में फिर होंगे अफसरों के ट्रांसफर, 20 अगस्त तक बदल सकते हैं ये कलेक्टर-SP

Surya Nakshatra Magha: भरी उमस के बाद फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर! सूर्य की मेहरबानी से बरसेंगे मेघ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article