Madhya Pradesh News : रतलाम जिले में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां सड़क पर तेज़ रफ़्तार वाहन ने पांच लोगों को कुचल दिया है। पांचों लोगो गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों के जिला अस्पताल में एडमिड करा दिया गया है।
बचाव में हुआ हादसा
यह घटना रतलाम जिले के शिवगढ़ के काजलिया गांव के पास घटित हुई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक साइड पर कंपनी की गाड़ी पेट्रोलिंग के लिए आई तभी अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर हालमा कर दिया। हमला से बचने के लिए ड्राइवर ने लाइट बंद कर दी। लाइट बंद होने की वजह से साइड में सो रहे लोग नहीं दिखे जिस वजह से उन पर गाढ़ी चढ़ गई।
उपचार चल रहा है
घायलों को रात साढ़े तीन बजे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है घायलों को पैर, सीने आदि में चोटें आई है। पुलिस ने बताया घटना में काजलिया निवासी पप्पू, शंकर, सूरसिंह, राहुल और प्रकाश भी घायल हुए हैं।