हाइलाइट्स
-
सर्वसम्मति से सदस्यों ने चुने अध्यक्ष और सचिव
-
अध्यक्ष का कर्मचारियों से संघर्ष के लिए आह्वान
-
अगली बैठक में नवीन पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे अध्यक्ष
भोपाल। MP News: मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक 14 फरवरी को आयोजित की गई।
बैठक वल्लभ भवन क्रमांक 01 के कक्ष क्रमांक 128 में निर्वाचन अधिकारियों ने आहुत की। बैठक में सर्वसम्मति से सुधीर नायक को संघ का अध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही सुधीर नायक आठवीं बार मंत्रालय संघ के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी भगवान सिंह यादव और सहायक निर्वाचन (MP News) अधिकारी आशीष सोनी द्वारा सभी 25 नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र दिए।
संबंधित खबर:UWW Removes WFI Ban: UWW ने भारतीय कुश्ती संघ से हटाया बैन, पहलवानों के हित में रखी ये शर्तें
अन्य पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे अध्यक्ष
बैठक में राजकुमार पटेल और सतीश शर्मा द्वारा सुधीर नायक को संघ का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया।
सुधीर नायक ने आलोक वर्मा को सचिव बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
वहीं सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को अधिकृत किया कि वे शेष पदाधिकारियों की सूची बनाकर आगामी बैठक में अनुमोदन के लिए रखेंगे।
निर्वाचन (MP News) की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
नए सिरे से संघर्ष का आह्वान
नवनिर्वाचित (MP News) अध्यक्ष सुधीर नायक ने सभा को संबोधित कर कहा कि मंत्रालयीन अधिकारियों कर्मचारियों की लंबित समस्याओं,
पदोन्नति, चौथा समयमान सचिवालय भत्ता इत्यादि के लिए नए सिरे से संघर्ष छेड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शीघ्र लेखक भी हमारे भाई हैं वे शीघ्रलेखक संघ के माध्यम से संघर्ष करेंगे और बाकी अधिकारी कर्मचारी इस संघ के माध्यम से संघर्ष करेंगे।
आपस में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। सुधीर नायक (MP News) ने यह भी कहा कि शीघ्रलेखक संघ के चुनाव कई सालों से नहीं हुए हैं।
शीघ्रलेखक संघ के चुनाव भी शीघ्र कराए जाने की जरूरत है। सभा को राजकुमार पटेल, आशीष सोनी, आलोक वर्मा, बारेलाल ने भी संबोधित किया।
संबंधित खबर:UAE Hindu Temple: PM अबूधाबी के पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन , 27 एकड़ भूमि पर बना है मंदिर
सीएम से भेंट करेगी कार्यकारिणी
नवनिर्वाचित (MP News) कार्यकारिणी ने बाजे गाजे के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास पहुंचकर माल्यार्पण किया।
वहीं मिठाई का वितरण भी किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शीघ्र ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भेंट कर मंत्रालयीन समस्याओं के निराकरण की मुहिम शुरू करेगी।
नवनिर्वाचित (MP News) कार्यकारिणी में सुधीर नायक, राजकुमार पटेल, आलोक वर्मा, राजेश कौल (अवर सचिव), एल एस धुर्वे (अनुभाग अधिकारी), सतीश शर्मा, हरिशरण द्विवेदी, दयानंद उपाध्याय (सहायक अनुभाग अधिकारी), साधना मिश्रा (सहायक अनुभाग अधिकारी), संतोष बड़ोदिया (सहायक अनुभाग अधिकारी),
ठाकुरदास प्रजापति, दीप्ति बच्चानी, मतीन खान, चंदा मरावी, नीलेश पटवा, अनिल मंडलोई, प्रहलाद उईके, मंगल सोनवाने, विकास नोरंग,
श्याम बिहारी दुबे, नरेश सोनी (सहायक अनुभाग अधिकारी), दिलीप सोनी (सहायक अनुभाग अधिकारी), हरीश बाथम, विक्रम बाथम, बादामी लाल राजपूत शामिल हैं।