MP Politics: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीट अमरवाड़ा (Amarwara) को लेकर चर्चाएं फिर जोरों पर हैं। खबरों के अनुसार अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Amarwara Upchunav 2024) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है।
जी हां पूर्व सीएम कमलनाथ के (Kamalnath) एक और करीबी पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं। खबरों के मुताबिक आज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार (District Panchayat President Sanjay Punhar) कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाने वाले हैं।
दो दिन के दौरे पर सीएम
आपको बता दें सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दो दिवसीय अमरवाड़ा दौरे पर हैं।
वहीं उपचुनाव से पहले कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई है। अरमवाड़ा विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार बीजेपी में शामिल होंगे। कुछ ही देर में सीएम मोहन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे।
अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती (Dheeransha Invati) पर भरोसा जताया है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह (Kamlesh Shah) को टिकट दिया है।
आपको बता दें कमलेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस के बीच समीकरण बिगाड़ने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जिसमें गोंगपा ने अपनी ओर से देव रावन भलावी को कैंडिडेट बनाया है।
अमरवाड़ा में इस दिन वोटिंग
आपको बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए नामंकन प्रक्रिया 14 जून से शुरू हुई थी। यहां पर बीते महीने यानी 21 जून तक नामंकन दाखिल किए गए थे। इसके तीन दिन बाद यानी 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच की गई थी।
फिर 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। पूरी प्रक्रिया होने के बाद अब पांच दिन बाद यानी 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसके बाद 13 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी।
CM मोहन का अमरवाड़ा उपचुनाव में फोकस
आपको बता दें अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर सीएम मोहन यादव का फोकस है। 10 जुलाई को यहां वोटिंग होनी है ऐसे में प्रचार तेजी से किया जा रहा है। 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसभा करेंगे। दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा करेंगे। शुक्रवार को दोपहर 1:30 तक मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
Sagar News: सागर में बोर का दूषित पानी बना बीमारी की जड़, एक की मौत, 70 से ज्यादा बीमार
BU के कुलगुरु का अजीब फरमान, उनसे मिलने के लिए स्टूडेंट्स को लेनी होगी TI की परमिशन
Rashifal 5 July 2024: शुक्रवार को मेष, कर्क, मकर वाले रहें सतर्क, विरोधियों की चाल पड़ सकती है भारी