MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि एमएमआर (MMR) और आईएमआर (IMR) की स्थिति में सुधार के लिए किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच और सुधार के प्रयास, गर्भावस्था के पूर्व और गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की नियमित जांच के साथ प्रसव पश्चात निगरानी अहम है।
‘शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए जागरूकता जरूरी’
राजेंद्र शुक्ल ने कहा, एक स्वस्थ किशोरी आगे चलकर स्वस्थ मां बनती है। इसके लिए विभागीय प्रयासों के साथ सामाजिक संगठनों, आमजनों का सहयोग अपेक्षित है, जिससे गर्भवती महिलाएं और किशोरियां अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। परिवारजन उन्हें सहयोग प्रदान करें।
शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए जन-जागरूकता जरूरी है।
डिप्टी सीएम ने किया यूनिसेफ कार्यालय का भ्रमण
डिप्टी सीएम शुक्ल ने शनिवार को यूनिसेफ भोपाल कार्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में यूनिसेफ द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
डिप्टी सीएम शुक्ल ने यूनिसेफ के अधिकारी- कर्मचारियों को संचालित गतिविधियों में सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।
‘एकीकृत प्रयासों से स्वास्थ्य व्यवस्थ को सशक्त करेंगे’
उन्होंने कहा, एकीकृत प्रयासों से हम मिलकर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करेंगे। मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। राजेंद्र शुक्ल ने कहा, मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में एमएमआर और आईएमआर मानकों में सुधार के लिए सतत प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के साथ देश-विदेश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से हम सतत संपर्क में हैं।
’33 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही नियुक्ति’
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है। स्वास्थ्य अधोसंरचना में सतत विस्तार किया जा रहा है। चिकित्सकीय सहायक और चिकित्सकीय मैनपॉवर की उपलब्धता के लिए चिकित्सकीय शैक्षणिक संस्थानों में विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 33 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP NEWS : लाड़ली बहनों के बाद अब कॉलेज गर्ल्स के लिए Mohan सरकार ने खोला पिटारा, दे दी ये बड़ी खुशखबरी!
IMR-MMR में सुधार के लिए सुझाव लिए
उन्होंने कहा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है, जिससे हाई रिस्क प्रेगनेंसी का समय से चिन्हांकन कर अपेक्षित निदान की व्यवस्था की जा सके।
उन्होंने प्रदेश में आईएमआर और एमएमआर में सुधार के लिए संगठित प्रयासों के सुझाव प्राप्त किए। ऑफिस इंचार्ज यूनिसेफ भोपाल डॉ. अनिल गुलाटी ने यूनिसेफ द्वारा मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान हेल्थ स्पेशलिस्ट यूनिसेफ डॉ. प्रशांत कुमार सहित यूनिसेफ भोपाल के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: MP के 294 नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता: काउंसिल की जांच में पाए गए सही, RKDF, पीपुल्स समेत भोपाल के 29 कॉलेज शामिल