MP News: सोयाबीन के रेट 6 हजार करने की मांग, किसान गांव-गांव में दे रहे ज्ञापन, मंत्री जी बोले पता नहीं

MP News: सोयाबीन के रेट 6 हजार करने की मांग, किसान गांव-गांव में दे रहे ज्ञापन, मंत्री जी बोले पता नहीं

मध्य प्रदेश का किसान सोयाबीन के रेट 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर गांव-गांव ज्ञापन दे रहे हैं और इधर कृषि मंत्री को इसकी जानकारी ही नहीं है। आपको बता दें कि 7 सितंबर तक किसान संगठन पंचायत स्तर पर सोयाबीन के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंच-सचिवों को ज्ञापन दे रहे हैं। प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि किसानों ने सोयाबीन रेट बढ़ाने की मांग को लेकर जब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि किसान की मांग उन तक पहुंची ही नहीं है। अगर मांग आएगी, तो किसान का सम्मान किया जाएगा। उधर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किसानों से बीजेपी के सदस्यता अभियान का विरोध करने की अपील की है।  दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि किसान भाइयों भारतीय जनता पार्टी सदस्य अभियान चला रही है। इसका मुंह तोड़ जवाब देना है, तो इस बार सदस्यता ना लें। अगर आप किसान हो, तो इसका विरोध करो। सोयाबीन का भाव दो और सदस्यता लो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article