मध्यप्रदेश कैबिनेट में चली आ रही सालों पुरानी परंपरा अब बदल गई है… दरअसल अभी तक कैबिनेट मीटिंग में जहां सीएस की कुर्सी सीएम में दाहिनी ओर लगी दिखाई देती थी, वो अब गायब है…. हाल ही में 3 सितंबर को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई… इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई… मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग की इन तस्वीरों को देखें तो यहां सीएम की कुर्सी के बगल से मुख्य सचिव वीणा राणा की कुर्सी लगी नहीं दिख रही है, बल्कि सीएस की चेयर सीएम के दाहिनी ओर मंत्रियों की कुर्सियों के आखिरी में नजर आ रही है….आपको बता दें इससे पहले सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी के दाहिनी ओर सीएस की कुर्सी लगाई जाती रही है। उनके समय इकबाल सिंह बैंस मुख्य सचिव रहे… जिनकी चेयर भी तत्कालीन सीएम शिवराज के बगल में रहती थी…सीएम की कुर्सी के बगल में ही सीएस की कुर्सी लगाने की परंपरा 15 महीने सत्ता में रहे कमलनाथ के समय भी थी… कमलनाथ की कैबिनेट मीटिंग में भी तत्कालीन सीएस एस आर मोहंती भी कमलनाथ के बगल में बैठते थे… आपको बता दें कि मुख्य सचिव भारतीय राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की प्रशासनिक सेवाओं का वरिष्ठतम पद है….राज्य के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा का सबसे वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव होता है… इनकी रिपोर्टिंग सीधे सीएम को होती है…कैबिनेट मीटिंग में सीएस की चेयर सीएम के दाहिनी ओर इसलिए लगाई जाती है, ताकि कैबिनेट के फैसलों को लेकर सीएम हर तरह की बात सीएस से तत्काल कर सकें…
भारत ने 3-1 से जीती सीरीज: चौथे T20 में संजू और तिलक के शतक, 135 रन से जीता मैच, साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
India Vs South Africa: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतक और गेंदबाजों की धारदार बॉलिंग के दम पर भारत...