हाइलाइट्स
-
8 साल के बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ
-
पिता और बेटा नदी में पास-पास ही नहा रहे थे
-
SDRF की टीम बच्चे की तलाश में जुटी
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटरी गांव में मगरमच्छ का आतंक देखने को मिला है. यहां व्यारमा नदी में आज यानी शनिवार को सुबह अपने पिता और 8 साल का बेटा हाने के पहुंचे थे. नदी में नहाने के दौरान नदी से अचानक मगरमच्छ निकला और बेटे को नदी में खींच ले गया. घटना के बादसे लापता मासूम बच्चे की तलाश जारी है. घटना में पिता को भी कुछ समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ. बच्चे का पिता चाहकर भी अपने जिगर के टुकड़े को नहीं बचा पाया. इसी जगह के पास कुछ दिन पहले भी मगरमच्छ ने एक व्यक्ति को घायल किया था.
पिता-पुत्र दोनों ही पास-पास थे
हटरी की व्यारमा नदी में पिता पुत्र पास पास ही नहा रहे थे. इसी दौरान बेटे कृष्णा को अपने पिता अर्जुन लोधी के सामने ही शिकार की तलाश में बैठा एक मगरमच्छ पानी में खींचने लगा. अचानक मगरमच्छ के हमले से पिता को कुछ समझ नहीं आया. मगरमच्छ को पिता ने देख लिया था लेकिन वह पानी में कृष्णा को लेकर गहरे पानी में चले गया. जिससे पिता अर्जुन लोधी कुछ नहीं कर सका. इस घटना के चलते गांव में हड़कंप मच गया.
SDRF की टीम शव की तलाश में जुटी
शनिवार को घटना के बाद से ही SDRF की टीम तलाश में जुटी हुई है. अभी तक बच्चे का शव और शरीर के अवशेष भी नहीं हाथ लगे हैं. इसी जगह शुक्रवार को भी एक मगरमच्छ ने 45 वर्षीय बबलू पटेल नाम के एक व्यक्ति पर हमला बोला था. बबलू नदी किनारे शौच के लिए गया था, इसी दौरान मगरमच्छ ने हमला कर दिया था. बबलू के पैर को मगरमच्छ ने बूरी तरह जकड़ लिया था. इसके बाद उसने एक पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई. हालांकि बब्लू के पैर को मगरमच्छ ने बूरी तरह नोच दिया.