भोपाल। MP News एमपी में राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर सीएम ने 15 कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें सीएम द्वारा ये कार्रवाई समाधान ऑनलाइन की समीक्षा बैठक के दौरान की गई है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चैहान ने इन सरकारी कर्मचारियों का निलंबन से लेकर वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें इसमें 3 कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें आज सीएम शिवराज सिंह समाधान ऑनलाइन के कार्य की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर रहे थे। जिसमें वे सभी जिलों के आवेदकों से चर्चा करके जानकारी ले रहे थे। इसी बीच आयुष्मान अस्पताल में निःशुल्क लाभ न दिए जाने की शिकायतें भी उन्हें मिली थी। जिसका निराकरण न किए जाने पर एक अस्पताल को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। तो वहीं सीएम द्वारा इसी बैठक के दौरान 15 शासकीय सेवकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की गई।
किस पर क्या एक्शन – MP
आपको बता दें समाधान ऑनलाइन का काम ही होता है कि समाधानों का जल्द से जल्द इजाल हो। लेकिन इस मामले में प्रकरण में देरी से हल करने के मामले में दोषी एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है तो वहीं 3 शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई है। इसी के साथ एक कर्मचारी का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश सीएम ने दिए हैं। 10 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।