भोपाल: सीएम डॉ. मोहन की विधायकों के साथ चर्चा जारी, विधायकों से चर्चा का आज तीसरा दिन. आज इंदौर संभाग के विधायकों के साथ कर रहे बैठक. बैठक में नीमच, खंडवा, धार, इंदौर के विधायक रहे मौजूद, सीएम-विधायक की चर्चा में कई बातें आई सामने, संवाद के जरिए समस्या सुलझाने की तैयारी. विधायकों ने सीएम के सामने रखी अपनी बात, अफसरों से सहयोग नहीं मिलने की बात कही, सीएम मोहन ने समन्वय बिठाने को लेकर कहा, विधायकों के साथ अफसरों को भी ऑनलाइन जोड़ा.
आज का मुद्दा: कांग्रेस का दलित फंडा, MP से राहुल का एजेंडा! Rahul Gandhi की यात्रा से होंगे सेट?
संघ की प्रयोगशाला कहा जाने वाला मध्यप्रदेश अब दलित राजनीति का सबसे बड़ा सेंटर बनता दिख रहा है...जिसका आगाज 27...