भोपाल: सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, आपातकाल को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा, बच्चे अब एमरजेंसी के काला अध्याय को जानेंगे. मीसाबंदियों के लिए सीएम मोहन ने की बड़ी घोषणाएं, मीसाबंदियों को नहीं लगेगा टोल टैक्स. ‘एयर टैक्सी में भी मीसाबंदियों को 25% की मिलेगी छूट’. ‘मीसाबांदियों के लिए AIR एंबुलेंस की व्यवस्था भी होगी’, 3 दिन तक सर्किट हाउस में रूक सकेंगे मीसाबंदी, ‘मीसाबंदियों के बच्चों को निवेश का प्रशिक्षण दिया जाएगा’, मीसाबंदियों को अब ताम्रध्वज मिलेगा. अंतिम संस्कार में अब 8 की जगह 10 हजार मिलेंगे.
MP NEWS : Rewa में जमीन पर गिरे BJP विधायक, रस्सी खींच प्रतियोगिता में हुए थे शामिल, देखें वायरल वीडियो
Rewa में जमीन पर गिरे BJP विधायक, रस्सी खींच प्रतियोगिता में हुए थे शामिल, देखें वायरल वीडियो नीले कुर्ते में...