‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025’ का आयोजन फरवरी में प्रस्तावित है. उससे पहले देश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रशंसा की निवेशकों के साथ इस चर्चा का आयोजन मुंबई के ताज महल होटल में किया गया. विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 से अधिक उद्योगपतियों के साथ वन टू वन मीटिंग कर चर्चा की गई. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन निसाबा गोदरेज ने निवेश को प्रदेश में संचालित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों की वन-टू-वन चर्चा की.इस प्लांट में 400 से 500 करोड़ रुपए का निवेश होगा. साथ ही कोशिश होगी कि आने वाले साल में उत्पाद शुरू हो जाए.
भोपाल में बोनसाई प्रदर्शनी: 50 से 55 साल पुराने पौधे, जैड, मधुकामिनी, फाइकस और बुद्धा पीपल ने खींचा लोगों का ध्यान
Bhopal Bonsai Exhibition: बोनसाई वृक्ष... जैड, मधुकामिनी, फाइकस, बुद्धा पीपल, ये सभी 50 से 55 साल पुराने हैं। बोनसाई प्रेमियों...